ओड़न पु † संज्ञा पुं॰ [हिं॰ ओड़ना] १. ओड़ने की वस्तु । वार रोकने की चीज । उ॰—हुकुम बीर कमधज्ज सस्त्र ओडन सब झिल्लं । —पृ॰ रा॰, ६१ ।२०१३ । २. ढाल । फरी । उ॰— दूसर खर्ग कंध पर दीन्हा । सुरजैं वै ओड़न पर लीन्हा ।—जायसी (शब्द॰) ।