ओजोन
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनओजोन संज्ञा पुं॰ [फ्रेंच] कुछ घना किया हुआ अम्लजन तत्व । विशेष—इसका घनत्व अम्लजन से १ १/२ गुना होता है । इसमें गंध दूर करने का विशेष गुण है । गरमी पाने से ओजोन साधारण अम्लजन के रूप में हो जाता है । ओजोन का बहुत थोड़ा अंश वायु में रहता है । नगरों की अपेक्षा गाँवों की वायु में ओजोन अधिक रहता है । सागरतट पर तथा पहाड़ों पर यह बहुत मिलता है इसका संकेत 'ओं' ३ है ।
ओजोन पेपर संज्ञा पुं॰ [फ्रें॰ ओजोन+ अं॰ पेपर] एक प्रकार का कागज जिसके द्वारा यह परीक्षा हों सकती है कि वायु में ओंजोन है या नहीं ।