प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

ऐसा वि॰ [सं॰ ईदृश, अप॰ अइम] [ स्त्री॰ ऐसी]

१. इस प्रकार का । इस ढंग का । इस भाँति का । इसके समान । जैसे, —तुमने ऐसा आदमी कहीं देखा है ? मुहा॰—ऐसा तैसा या ऐसा वैसा=साधारण । तुच्छ । अदना । नाचीज । जैसे,—हमें क्या तुमने कोई ऐसा वैसा आदमी समझ रक्खा है । (किसी की) ऐसी तैसी=योनी या गुदा (एक गाली) । जैसे,—उसकी ऐसी तैसी, वह क्या कर सकता है ? ऐसी तैसी करना=बलात्कार करना । (गाली) । जैसे, — तुम्हारी ऐसी तैसी करूँ, खडे रहो । ऐसी तैसी में जाना=भाड़ में जाना । चूल्हे में जाना । नष्ट होना । (बेपरवाई सूचित करने के लिये) । जैसे,—जब समझाने से नहीं मानते तब अपनी ऐसी तैसी में जायँ ।