ऐमेचर
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनऐमेचर संज्ञा पुं॰ [अं॰] वह जो कलाविशेष पर विशेष रुचि और अनुराग के कारण शौकिया तौर से उसका अभ्यास करता है और अपनी कलाभिज्ञता दिखाकर धन उपार्जन नहीं करता । शौकीन । जैसे— (क) ऐमेचर ड्रामटिक क्लब ।(ख) 'वह ऐमेचर होने पर भी बडे़ बडे़ ऐक्टरों के कान काटता है ।'