ऐंदव ^१ वि॰ [सं॰ ऐन्दव] [वि॰ स्त्री॰ ऐंदवी] चंद्रमासंबंधी । इंदु संबंधी ।
ऐंदव ^२ संज्ञा पुं॰ मृगशिरा नक्षत्र (जिसके देवता चंद्रमा हैं) ।
२. चांद्र मास । कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा से आरंभ होकर पूर्णिमा को समाप्त होनेवाला महीना ।
३. चांद्रयण नाम का व्रत ।