हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

एषणा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] [वि॰ एषणीय, एषतव्य]

१. इच्छा । आकांक्षा । अभिलाषा । उ॰—सबके पीछे लगी हुई हैं कोई व्याकुल नई एषणा ।—कामायनी, पृ॰ २६६ ।

२. याचना । माँगना (को॰) ।