हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

एरंड संज्ञा पुं॰ [सं॰ एरण्ड] रेंड़ीं । रेंड़ीं । उ॰—तेल के लिये सिल भी और एरंड भी कम नहीं ।—प्रेमघन॰, भा॰२, पृ॰ १८ । यौ॰—एरंडपत्रिका । एरंडफला । एरंडबीज ।