हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

एनामेल संज्ञा पुं॰ [अं॰] कुछ विशिष्ट क्रियाओं से प्रस्तुत किया हुआ एक प्रकार का लेप जो चीनी मिट्टी या लोहे आदि के बरतनों तथा धातु के और अनेक पदार्थों पर लगाया जाता है । विशेष—यह कई रंगो का होता है और सूखने पर बहुत अधिक कड़ा तथा चमकीला हो जाता है । कभी कभी यह पारदर्शी भी बनाया जाता है ।