प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

एडिटर संज्ञा पुं॰ [अं॰] संपादक । किसी समाचारपत्र, पत्रिका या पुस्तक को ठीक करके उसे प्रकाशित योग्य बनानेवाला । उ॰—(क) चरन खावैं एडिटर जात, जिनके पेट पचै महिं बात ।—भारतेंदु ग्रं॰, भा॰,१, पृ॰ ६६३ । (ख) 'खास अपने शहर की खबर, और वह भी एडिटर हो के, झूठी छापे ।—प्रताप॰, ग्रं॰, पृ॰ १७९ । यौ॰—एडिटरपोशी=अपने अनुकूल करने के लिये संपादकों का पोषण । उ॰—दाँत पीसि हाय हाय, एडिटरपोशी हाय हाय ।—भारतेंदु ग्रं॰, भा॰१, पृ॰ ६७८ ।