हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

एकेश्वरवादी वि॰ [सं॰ एकेश्वरवादिन्] एकेश्वरवाद को माननेवाला । संसार का सर्जन, स्थिति, संहार करनेवाली शक्ति 'ईश्वर' एक ही है, इस विचार या मत को माननेवाला । उ॰—'हमारा धर्म मुख्यतः एकेश्वरवादी है—वह ज्ञानप्रधान है' । —कंकाल, पृ॰ १०५ ।