प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

एकायन ^१ वि॰ [सं॰]

१. एकाग्र ।

२. एकमात्र या एक के गमन योग्य । जिसको छोड़ और किसी पर चलने लायक न हो (मार्ग आदि) ।

एकायन ^२ संज्ञा पुं॰

१. नीतिशास्त्र ।

२. विचारों की एकता (को॰) ।

३. एकमात्र मार्ग (को॰) ।

४. एकांत स्थान (को॰) ।