एकाग्रता
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनएकाग्रता संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]
१. चित्त का स्थिर होना । अचंचलता । उ॰— 'उसे कल्पना की एकाग्रता ने माता के पैरों की चाँप तक सुनवा दी' ।—तितली, पृ॰, ६८ ।
२. योगदर्शन के अनुसार चित्त की एक भूमि जिसमें किसी प्रकार की चंचलता या अस्थिरता नहीं रह जाती और योगी का मन बिलकुल शांत रहता है ।