प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

एकाग्रचित्त वि॰ [सं॰] स्थिरचित्त । जिसका ध्यान बँधा हो । जिसका मन इधर उधर न जाता हो, एक ही ओर लगा हो । उ॰— मैने भी आज इस मामले को बड़े एकाग्रचित्त से विचारा था ।—श्रीनिवास ग्रं॰, पृ॰ ६९ ।