प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

एका ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] दुर्गा ।

एका ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ एकता, > प्रा॰* एकआ,> हिं॰ ] ऐक्य । एकता । मेल । अभिसंधि । जैसे—(क) उन लोगों में बड़ा एका है । (ख) उन्होंने एका करके माल का लेना ही बंद कर दिया । उ॰—ऐसें केऊ जुद्ध जीते सिंघ सुजान नै । तब मलार ह्वै सु्द्ध कूरम सौ एको कियौं ।—सुजान॰, पृ॰, ३५ ।