प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

एकरंग वि॰ [हिं॰ एक+रंग]

१. एक रंगढंग का । समान ।

२. जिसका भीतर बाहर एक हो । जो बाहर से भी वही कहता या करता हो जो उसके मन में हो । कपटशून्य । साफ दिल ।

३. जो चारो ओर एक सा हो । जैसे—'दो- रंगी छोड़ दे एकरंग हो जा ।'