प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

एकबारगी क्रि॰ वि॰ [फा॰ यकबारगी]

१. एक ही दफे में । एक ही साथ । एक ही समय में । जैसे—'सब पुस्तकें एक- बारगी मत ले जाओ एक एक करके ले जाओ ।

२. अचानक । अकस्मात् । जैसे—'तुम एकबारगी आ गए इससे मैं कोई प्रबंध न कर सका । '

३. बिल्कुल । सारा । जैसे—'आपने तो एकबारगी दवात ही खाली कर दी ।