एकदेशीय
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनएकदेशीय वि॰ [सं॰] एक देश का । एक ही स्थान से संबंध रखनेवाला । जो एक ही अवसर या स्थल के लिये हो । जिसको सब जगह काम में न ला सकें । जी सर्वत्र न घटे । जो सर्वदेशीय या बहुदेशीय न हो । जैसें,—एकदेशीय नियम, एकदेशीय प्रवृत्ति, एकदेशीय आचार । उ॰—'एक नया फैशन टाल्सटाय के समय से चला है वह एकदिशीय है ।'— रस॰, पृ॰ ६४ । यो॰—एकदेशीय समास=षष्ठी तत्पुरुष समास का एक भेद ।