हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

एकदस्ती संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ एक+फा॰ दस्ती=हाथ संबंधी] कुश्ती का एक पेंच । विशेष—इसमें खिलाड़ी एक हाथ से विपक्षी का हाथ दस्ती से खींचता है और दूसरे हाथ से झट पीछे से उसी तरफ की टाँग का मोजा उठाता है और भीतरी अड़ानी से टाँग मारकर गिराता है ।