एकत्र
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनएकत्र क्रि॰ वि॰ [सं॰] एकट्ठा । एक जगह । उ॰—वक्षस्थल पर एकत्र धरे, संसृति के सब विज्ञान ज्ञान ।—कामायनी, पृ॰ १६८ । मुहा॰—एकत्र करना=बटोरना । संग्रह करना । उ॰—सुखसाधन एकत्र कर रहे जो उनके संबल में हैं ।—कामायनी, पृ॰ १८२ । एकत्र होना=जमा होना । इकट्ठा होना । जुड़ना । जुटना । उ॰—हुई एकत्र इस मेरी अंगलतिका में ।—लहर, पृ॰ ६० ।