प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

एकतरफा वि॰ [फा॰]

१. एक ओर का । एक पक्ष का ।

२. जिसमें तरफदारी की गई हो । पक्षपातग्रस्त ।

३. एकरुखा । एक पाश्र्व का । मुहा॰—एकतरफा डिगरी=वह व्यवस्था जो प्रतिवादी का उत्तर बिना सुने दी जाय । वह डिगरी जो मुद्दालैह के हाजिर न होने के कारण मुद्दई को प्राप्त हो । एकतरफा फैसला= एकतरफा डिगरी । एकतरफा राय या विचार=एक ही पश्र की बात सुनकर बनी हुई धारणा ।