प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

एकजीक्यूटिव वि॰ [अँ॰ एग्जिक्यूटिव]

१. प्रबंध विषयक । कार्य संपादन संबंधी । अमलदरामद या कारखाई से संबंध रखनेवाला ।

२. प्रबंध करनेवाला । अमलदरामद करनेवाला । आमिल । कार्य में परिणत करनेवाला । विशेष—शासन के तीन विभाग हैं,—नियम, न्याय और प्रबंध । विचारपूर्वक नियम निर्धारित करना अर्थात् कानून बनाना और आवशयकतानुसार समय समय पर उनका संशोधन करना नियम या लेजिस्लेटिव विभाग का काम है । उन नियमों के अनुसार मुकदमों का फैसला करना या मामलो में व्यवस्था देना न्याय या जुडिशियल विभाग का काम है । उन नियमों का दुख या अपनी निगरानी में पालन कराना प्रबंध या एकजीक्यूटिव बिभाग का काम है ।

एकजीक्यूटिव आफिसर संज्ञा पुं॰ [अं॰ एग्जक्यूटिव आफिसर] व ह राजकर्मचारी जिसका काम प्रबंध करना हो । नियमों का पालन करानेवाल कर्मचारी । आमिल । अधिशासी अधिकारी ।

एकजीक्यूटिव कमेटी संज्ञा स्त्री॰ [अं॰ एग्जीक्यूटिव कमिटी] प्रबंधकारिणी समिति । प्रबंध समिति ।

एकजीक्यूटिव काउंसिल संज्ञा स्त्री॰ [अं॰ एकजीक्यूटिव काउंसिल] कार्यकारिणी सभा । वह सभा जो निश्चित नियमों के पालन का प्रबंध करती है । अधिशासी समिति ।