एकचित
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनएकचित ^१ वि॰ [सं॰ एकचित्त]
१. स्थिरचित्त । एकाग्रचित्त । जैसे—'मैं कथा कहता हूँ एकचित होकर होकर सुनो ।
२. समान विचार का । एक दिल । खुब हिलामिला । जैसेज—'तुम दोनों एकचित हो ।'
एकचित ^२ संज्ञा पुं॰
१. एक ही बात या विचार पर दृढ़ रहनेवाला चित्त । उ॰—जागि सुरति सपन मिट गयऊ । दुईचित मेटि एकचित भयेऊ ।—कबीर सा॰, पृ॰ १५३८ ।
२. एकाग्रता ।