प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

एकचर ^१ वि॰ [सं॰]

१. अकेले चरनेवाला । झुंड में न रहनेवाला । एक्का ।

२. अकेला । एकाकी (को॰) ।

३. एक समय या एक साथ चलनेवाला ।

एकचर ^२ संज्ञा पुं॰

१. जंतु या पशु जो झुंड में नहीं रहते अकेले चरते हैं, जैसे, सिंह साँप ।

२. गैंड़ा ।

३. यति (को॰) ।