प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

एँड़ुआ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ ऐड़ना] [स्त्री॰ अल्पा॰ एँड़ुई] रस्सी, कपड़े आदि का बना हुआ गोल मँड़रा जिसे गद्दी की तरह सिर पर रखकर मजदूर लोग बोझ उठाते हैं । गेंड़री । बिड़ुआ । बिना पेंदे के बरतनों के नीचे भी एडुआ लगाया जाता है जिसमें वे लुढ़क न जायँ ।