प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

ऋभु संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. एक गण देवता ।

२. देवता ।

३. देवों का अनुचर वर्ग (को॰) ।

४. शिल्पी । रथकार (को॰) ।

५. अर्ध देवता के रूप में कथित सुधन्वा के तीन पुत्र ऋभु, वाज और विभ्वन् जिनका बोध ज्येष्ठ ऋभु के नाम से होता है ।