हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

ऊबट ^१ संज्ञा पुं [सं॰ उद्=बुरा+वर्त्म, वट्ट=मार्ग] कठिन मार्ग । अटपट रास्ता । उ॰—जब वर्षा में होत है मारग जल संयोग । बाट छाँड़ि ऊबट चलत सकल सयाने लोग ।— गुमान (शब्द॰) ।

ऊबट ^२ वि॰ ऊबड़ खाबड़ । ऊँचा नीचा । उ॰—ऊबट न गैल सदा सिंहन की शैल बनजोर के ले बैल मानो बोलें डकरात से ।—हनुमान (शब्द॰) ।