ऊनी
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनऊनी ^१ वि॰ स्त्री॰ [सं॰ ऊन] १ कम । न्यून । थोड़ी ।
ऊनी ^२ संज्ञा स्त्री॰ उदासी । रंज । खेद । ग्लानि । उ॰—सोति सजोग न जानि परै मन मानती का उर आनती ऊनी । सुंदर मंजुल मोतिन की पहिरो न भटू किन नाक नथूनी ।—प्रताप (शब्द॰) ।
ऊनी ^३ [हिं॰ ऊन+ई (प्रत्य॰)] ऊन का बना हुआ । (वस्त्र आदि) ।