उसूल
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनउसूल संज्ञा पुं॰ [अ॰]
१. सिद्धांत । उ॰— सब बातें काम के पीछे अच्छी लगती हैं जो सब तरह का प्रबंध बँध रहा हो, काम के उसूलों पर दृष्टि हो, भले बुरे काम और भले बुरे आदमियों की पहचान हो, तो अपना काम किए पीछे घडी़ की दिल्लगी में कुछ बिगाड़ नहीं है ।— श्रीनिवास ग्रं॰, पृ॰ १०९ ।
२. दे॰ 'वसूल' ।