हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

उस सर्व॰ उभ॰ [सं॰ अमुष्य> प्रा॰ अमुस्स, अउँस्स अथवा सं॰ * अवस्य] यह शब्द 'वह' शब्द का वह रूप है जो विभक्ति लगने पर बनता है; जैसे, उसने, उसको, उससे, इसमें इत्यादि ।

उस समय वैवस्वत मनु का पुत्र इड़ शिकार के लिये वहाँ जा पहुँचा । महादेव जी ने उसे शाप दिया, जिससे वह स्त्री हो गया । एक बार सोम का पुत्र बुध उसे देख कामासक्त हो गया और उसके सहवास से उसके गर्भ से पूरुरवा का जन्म हुआ । अंत को बुध की आराधना करने पर महादेव जी ने उसे शाप- मुक्त कर दिया और वह फिर पुरुष हो गया ।