हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

उलार वि॰ [हिं॰ ओलरना = लेटना] जिसका पिछला हिस्सा भारी हो । जो पीछे की ओर झुका हो । जिसके पीछे की ओर बोझ अधिक हो । विशेष—इस शब्द का प्रयोग गाड़ी आदि के संबंध में होता है । जब गाड़ी में आगे की अपेक्षा पीछे अधिक बोझ हो जाता है तब वह पीछे की ओर झुक जाती हा और नहीं चलती । इसी को उलार कहते हैं ।