उलथा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनउलथा संज्ञा पुं॰ [हिं॰ उलटना]
१. एक प्रकार का नृत्य । नाचने के समय ताल के अनुसार उछलना । क्रि॰ प्र॰—मारना ।
२. कलाबाजी । कलैया ।
३. गिरह मारकर कलाबाजी के साथ पानी में कूदना । उलटा । उड़ी । क्रि॰ प्र॰—मारना ।—लेना ।
४. एक स्थान पर बैठे बैठे इधर उधर अंग फेरना । करवट बदलना । क्रि॰ प्र॰—मारना ।—लेना । जैसे,—भैंस पानी में पड़ी पड़ी उलथा मारा करती है । दे॰ 'लल्था' ।
उलथा क्रिया
render १ . देना , लौटाना , जुटाना , हवाला करना , वापस करना , बदल देना , २ . अनुवाद करना , उलथा करना translate १ . अनुवाद करना , बदलना , स्थानांतर करना , २ . उलथा या भाषांतर करना translation १ . अनुवाद , स्थानांतर , उलथा , भाषांतर translator १ . अनुवादक , स्थानांतर करनेवाला , उलथा या भाषांतर करने वाला