क्रिया

उदाहरण

  1. उस ओर उलट जा

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

उलट पलट ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ उलट+ पुलट]

१. हेर फेर । अदल- बदल । फेर फार । परिवर्तन ।

२. अव्यवस्था । गड़बड़ी ।

उलट पलट ^२ वि॰

१. परिवर्तित । बदला हुआ ।

२. इधर का उधर किया हुआ । अंड बंड । अव्यवस्थित । ग़ड़बड़ । अस्त व्यस्त । क्रि॰ प्र॰—करना ।—जाना ।—देना ।—होना ।

उलट पुलट संज्ञा पुं॰, [हिं॰ वि॰] दे॰ 'उलट पलट' ।

उलट फेर संज्ञा पुं॰ [हिं॰ उलटना+ फेर] परिवर्तन । अदल बदल । हेर फेर । जैसे,—(क) समय का उलट फेर । (ख) इन दो तीन महीनों के बीच न जाने कितने उलट फेर हो गए ।

उलट पलटा वि॰ [हिं॰ उलटा+ पलटना] इधर का उधर । अंडबंड । बेसिर पैर का । बिना ठीक ठिकाने । बेतरतीब ।