प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

उलझाना ^१ क्रि॰ स॰ [हिं॰ उलझाना]

१. फँसाना । अटकाना ।

२. लगाए रखना । लिप्त रखना जैसे ।—वह लोगों को घंटों बातों ही में उलझा रखता है ।

३. लकड़ी आदि में बल डालन या टेढ़ा करना ।

उलझाना ^२पु क्रि॰ अ॰ [हिं॰ उलझाना] उलझना । फँसना । उ॰—जीव जंजालौं मढ़ि रहा उलझानों मन सुत । कोइ एक सुलझे सावधौं गुरु वाह अवधूत ।—कबीर (शब्द॰) ।