उमंग
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनउमंग संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ उद्=ऊपर+मङ्ग=चलना अथवा सं॰ उन्म- दाङ्ग, प्रा॰ * उम्मअंग अथवा देशी॰]
१. चित्त का उभाड़ । सुखदायक मनोवेग । जोश । मौज । लहर । आनंद । उल्लास । जैसे—आज उनका चित्त बड़े उमंग में है । उ॰—बसे जाय आनंद उमंग सों गैया सुखद चरावें ।—सूर (शब्द॰) ।
२. उभाड़ । अधिकता । पूर्णता । उ॰—आनंद उमंग मन, जोबन उमंग तन, रूप के उमंग उमगत अंग अंग है— तुलसी (शब्द॰) ।