हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

उभाड़ना क्रि॰ स॰ [हिं॰ उभड़ना]

१. किसी जमी वा रखी हुई भारी वस्तु को धीरे धीरे उठाना । उकसाना । जैसे—पत्थर जमीन में धँस गया है, इसको उभाड़ो ।

२. उत्तेजित करना । इधर उधर की बातें करके किसी बात पर उतारू करना । बहकाना । जैसे—उसी के उभाड़ने से तुमने यह सब उपद्रव किया है ।

३. जगह से उठाना ।