हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

उबलना क्रि॰ [सं॰ उद् = ऊपर+वलन = जाना अथवा हिं॰ उ (सं॰ उत्) + बल ( = सं॰ ज्वल्>हिं॰ जल, बल]

१. ऊपर की ओर जाना । आँच या गरमी पाकर पानी, दूध आदि तरल पदार्थों का फेन के साथ ऊपर उठना । उफनाना । जैसे,— दूध जब उबलने लगे तब आग पर से उतार लो ।

२. उमड़ना । वेग से निकलना । जैसे,—सोते से पानी उबल रहा है ।