हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

उफनना पु क्रि॰ अ॰ [सं॰ उत्+फेन या उत्+फण = गमन, या सं॰ उत्+हिं॰ फाल = गति चलना]

१. उबलना । उठना । आँच या गरमी से फेन के साथ होकर ऊपर उठना । उ॰—(ख) उफनत छीर जननि करि व्याकुल, इहि विधि भुजा छड़ायो ।—सूर॰, १० ।९६० । (ख) उफनत दूध न धरयो उतारि । सीझी थूली चूल्हे दारि ।—सूर (शब्द॰) ।

२. उमड़ना । उ॰—अनुराग के रंगन रूपं तरंगन अंगन रूप मनो उफनी । (शब्द॰) ।