हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

उपविष संज्ञा पुं॰ [सं॰] हलके विष । कम तेज जहर । जैसे, अफीम, धतूरा इत्यादि । एक मत से उपविष पाँच हैं—(१) मदार का दूध, (२) सेंहुँड़ का दूध, (३) कलिहारी या करियारी, (४) कनेर, (५) धतूरा; दूसरे मत से सात हैं—(१) मदार, (२) सेहुँड़, (३) धतूरा, (४) कलिहारी या करियारी, (५) कनेर, (६) गुजां, (७) अफीम ।

उपविष प्रणिधि संज्ञा पुं॰ [सं॰] विष या यंत्र मंत्र आदि द्वारा मनुष्यों को गुत्त रूप से मारनेवाला । विशेष—कौटिल्य के समय में ऐसे गुप्तचर उन लोगों के वध के लिये नियुक्त किए जाते थे जिनसे राजा असंतुष्ट होता था, या जो बागी समझे जाते थे ।