प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

उपजाति संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] वे वुत्त जो इंद्रवज्रा और उपेंद्रवज्रा तथा इंद्रवंशा और वंशस्थ के मेल से बनते हैं । इंद्रवज्रा और उपेंद्रवज्रा के मेल से १४ वृत्त बनते हैं—कीर्ति, वाणी, माला शाला हँसी, माया, जाया, बाला, आर्दा, भद्रा, प्रेमा, रामा, ऋद्धि और सिद्धि । कहीं कहीं शार्दूलाविक्रीड़ित और स्रग्धरा के योग भी उपजाति बनती है ।