विशेषण

संज्ञा

संख्या १९

अनुवाद

यह भी देखिए

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

उन्नीस ^१ वि॰ [सं॰ एकोनविंशति या उनविंष प्रा॰ एकोनवीसा, एकूनवीसा प्रा॰ अउणवीस] एक कम बीस । दस और नौ ।

उन्नीस ^२ संज्ञा पुं॰ दस और नौ की संख्या या अंक । मुहा॰—उन्नीस बिस्वे (१) एक बीघे, बीस बिस्वे का उन्नीस भाग । (२) अधिकार बहुत अधिक संभव । उ॰—उन्नीस बिस्वे तो उनके आने की आशा है । (३) अधिकांश । प्रायः, । जैसे, यह बात उन्नीस बिस्वे ठीक है । उन्नीस होना = (१) मात्रा में कुछ कम होना । थोड़ा घटना जैसे, उसका दर् द कल से कुछ उन्नीस अवश्य है । (मात्रा के संबंध में इस मुहावरे का प्रयोग केवल दशा सूचित करने के लिये होता है, जिसमें गुण का कुछ भाव आ जाता है ।) उन्नीस बीस होना = (१) मात्रा में कुछ कम होना । थोड़ा घटना । जैसे, कहिए इस दवा से आपका दर्द कुछ उन्नीस बीस है । (मात्रा के संबंध में इस मुहावरे का प्रयोग केवल दशा सूचित करने के लिये होता है जिसमें गुण का कुछ भाव आ जाता है) (२) गुण में घटकर होना । जैसे, यह कपड़ा उससे किसी तरह उन्नीस नहीं है । (२) आपत्ति आना । बुरी घटना का होना । ऐसी वैसी बात होना । भला बुरा होना । जैसे, क्यों पराए लड़के को अपने घर रखते हो कुछ उन्नीस बीस हो जाए तो मुश्किल हो । (दो वस्तुओं का परस्पर) उन्नीस बीस होना = एक का दूसरे से कुछ आच्छा होना । जैसे, मैंने दोनों धोतियाँ देखी हैं । कुछ उन्नीस बीस जरूर हैं । उन्नीस बीस का फर्क = बहुत ही थोड़ा अंतर ।