प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

उनका संज्ञा पुं॰ [अ॰ अन्का] एक पक्षी जिसे आज तक किसी ने नहीं देखा है । यह यथार्थ में एक कल्पित प्राणी है । यौ॰—उनका सिफत = उनका की तरह कभी न दिखाई देनेवाला । जैसे, आप तो आज कल उनका सिफत हो रहै हैं । कभी आप की सूरत ही नहीं दिखाई पड़ती (शब्द॰) ।