प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

उधड़ना क्रि॰ अ॰ [सं॰ उद्दरण = उन्मूलन, उखड़ना] खुलना । उखड़ना । बिखरना, तितर बितर होना । जैसे,—(क) कुछ दिन में इस कपड़े का सूत उधड़ जायगा । (ख) इस पुस्तक के पन्ने पन्ने उधड़ गए । यौ॰—सिलाई उधड़ना = सिलाई का टाँका टुट जाना या खुल जाना ।

२. उचड़ना । पर्त से अलग होना जैसे,—पानी में भीगने से दफ्ती के ऊपर का कागज उधज़ गया । यौ॰—चमड़ा उधड़ना = शरीर से चमड़े का अलग होना । जैसे,—ऐसी मार मारेंगे कि चमड़ा उधड़ जायगा ।