उद्देश्य
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनउद्देश्य ^१ वि॰ [सं॰]
१. लक्ष्य इष्ट ।
२. स्पष्ट करने योग्य (को॰) ।
उद्देश्य ^२ संज्ञा पुं॰
१. लक्ष्य वस्तु जिसपर ध्यान रखकर कोई बात कही या की जाय । अभिप्रेत अर्थ । इष्ट । जैसे,—किस उद्देश्य से तुम यह कार्य कर रहे हो ।
२. वह जिसके विषय में कुछ विधान किया जाय । वह जिसके संबंध मे कुछ कहा जाय । विशेष्य । विधेय का उल्टा । जैसे,— वह पुरुष बड़ा 'वीर है' इस वाक्य में 'वह पुरुष' या 'पुरुष' उद्देश्य है और 'वीर है' या 'वीर' विधेय है । यौ॰—उद्देश्य—विधेय—भाव=उद्देश्य और विधेय का संबंध । विशे- शण विशेष का भाव ।