उद्दिष्ट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनउद्दिष्ट ^१ वि॰ [सं॰]
१. दिखाया हुआ । इंगित किया हुआ ।
२. लक्ष्य । अभिप्रेत ।
३. बताया अथवा कहा हुआ (को॰) ।
४. ख्यात । प्रसिद्ध । मशहूर (को॰) ।
उद्दिष्ट ^२ संज्ञा पुं॰
१. पिंगल में वह क्रिया जिससे यह बतलाया जाता है कि दिया हुआ छंद मात्राप्रस्तार का कौन सा भेद है ।
२. लाल चंदन ।
३. किसी वस्तु का वह भोग जो मालिक से आज्ञा प्राप्त करके किया जाय ।