उदार
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनउदार ^१ वि॰ [सं॰] [संज्ञा उदारता]
१. दाता । दानशील ।
२. महान् । बड़ा । श्रेष्ठ ।
३. जो संकीर्णचित न हो । उँचे दिल का ।
४. सरल । सीधा । शीलवान् । शिष्ट ।
५. दक्षिण । अनुकूल ।
६. सुंदर । उत्कृष्ट । उम्दा (को॰) ।
७. प्रभूत । प्रचूर (को॰) ।
८. उचित । ठीक (को॰) । धैर्यशील । धीर (को॰) ।
१०. विस्तृत । बड़ा । विशाल (को॰) ।
११. ईमानदार (को॰) ।
उदार ^२ संज्ञा पुं॰ [देश॰] गुलू नाम का वृक्ष । (अवध) ।
उदार ^३ संज्ञा पुं॰ [सं॰] योग में अस्मिता, राग, द्वेष और अभिनिवेश इन चारों क्लेशों का एक भेद या अवस्था जिसमें कोई क्लेश अपने पूर्ण रूप में वर्तमान रहता हुआ अपने विषय का ग्रहण करता रहता है ।