हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

उदपान संज्ञा पुं॰ [सं॰ ]

१. कूँएँ के समीप का गड्ढा । कूल । खाता ।

२. कमंडलु । उ॰— मुद्रा स्त्रवन कंठ जपमाला, कर उदपान काँध धबछाला । —जायसी ग्रं॰, पृ॰ ५३ ।

३. तालाब के आसपास की भूमी या टीला ।