उदक
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनउदक संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. उत्तर दिशा ।
२. जल । पानी । यौ॰ उदककार्य । उदककुंभ । उदकक्रीड़न । उदकक्रीड़ा । उदक ग्रहण = जल लेना । उदकद । उदकदानिक = दे॰ 'उदकदाता' । उदकधर = मेघ । उदक प्रतिकाश = उदकविंदु । उदकशाक । उदकाद्रि । गंगोदक । विशेष—समस्त पदों के आदि में कभी कभी उदक के स्थान में उत् हो जाता है; जैसे—उत्कुंम ।