हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

उत्तरायण संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. सूर्य की मकर रेखा से उत्तर, कर्क रेखा की और, गति ।

२. वह छह महीने का समय जिसके बीच सूर्य मकर रेखा से चलकर बराबर उत्तर की और बढ़ाता रहता है । विशेष—सूर्य २२ दिसम्बर को अपनी दक्षिणी अयनसीमा मकर- रेखा पर पहूँ चता है फिर वहाँ से मकर की अयनसंक्राति अर्थात् २३-२४ दिसबर से उत्तर की ओर बढ़ने लगता है ओर २१ जून को कर्क रेखा अर्थात् उत्तरी अयनसीमा पर पहुँच जाता है ।