प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

उतना ^१ वि॰ [हिं॰ उस + तन (हिं॰ प्रत्य॰ सं॰ 'तावार्न्' से) या हिं॰ उत+ ना (प्रत्य॰)] उस मात्रा का । उस कदर । जैसे, —बालकों को जितना आराम माता दे सकती है उतना और कोई नहीं ।

उतना ^२ क्रि॰ वि॰ उस परिमाण से । उस मात्रा से । जैसे, —अरे भाई उतना ही चलना जितना चल सको ।