प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

उजरत संज्ञा स्त्री॰ [अ॰]

१. मजदूरी ।

२. किराया । भाड़ा । उ॰—अच्छा, तो क्या आप समझते हैं । कि अपनी उजरत छोड़ दूँगी ।—मान॰ भा॰ पृ॰ ३६ । मुहा॰—उजरत पर देना = किराये पर देना । भाड़े पर देना ।